ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय उच्च पाठशाला कराड़ाघाट में अभिभावकों की आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा का मुख्य एजेंडा नई स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन रहा। इसमें कक्षा छठवीं से लेकर दसवीं तक के छात्रों के सभी अभिभावकों ने भाग लिया।

सभी अभिभावकों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया। जिसमें योगराज को सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया। माघी देवी,सावित्री देवी,कौशल्या देवी,रीता देवी,कुलदीप कुमार,रक्षा कुमारी,दिनेश शर्मा को सदस्य व परस राम को पदेन व विशेष सदस्य के रूप में चुना गया। मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता इस कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।

मुख्याध्यापक ने चुने गए सदस्यों को उनके कार्यों शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्याध्यापक हरीश गुप्ता ने बताया कि यह समिति सत्र 2024-26 के लिए कार्य करेगी। मुख्याध्यापक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नशे से बचने हेतु सरकार द्वारा और इस पाठशाला द्वारा विभिन्न कदम उठाये जा रहे हैं। आज की पीढ़ी के बच्चों का ज्यादातर झुकाव नशे की ओर हो गया है। अगर हम चाहते हैं कि हम इस बारे जागरूक हों तो हमें बच्चों की नियमित रूप से जांच करनी चाहिए। मुख्य अध्यापक हरीश गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक हर शनिवार को होगी और अगर किसी कारणवश शनिवार को छुट्टी हो तो यह बैठक शुक्रवार या सोमवार को होगी। बैठक में ममता,अनीता,रीना,रजनी,खेमवती,राजेश कुमार शास्त्री,देवन्द्र कुमार,शीश राम,मुनेक कुमार,हिमेश कुमार,रक्षा कुमारी व दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।



