ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- बीती बरसात में अर्की उपमंडल के अंतर्गत कैंची मोड़ बुघार नजदीक आसलू धूनी सड़क पर गिरा डंगा लोक निर्माण विभाग एक साल बाद भी नहीं लगा पाया है। जिससे इस सड़क के तहत आने वाले गांव बुघार,चाखड़,कांगरी धार,कश्लोग,पारनु,कंसवाला के सैकड़ों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्र के ग्रामीण व चाखड़ पंचायत के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर,पूर्व प्रधान उपेंद्र वर्मा,हीरा लाल,सुखराम,तुला राम,वासु देव का कहना है कि कैंची मोड़ नजदीक आसलू धूनी सड़क पर गिरे डंगे की वजह से छोटे बड़े गाड़ी वाले जोखिम उठाकर आवाजाही कर रहे हैं। इस कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इतना समय हो जाने के बाद भी डंगा नहीं लग पाया लगता है विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियां पेश आ सकती हैं। उन्होंने विभाग को इस बारे में कई बार कहा है कि इस गिरे डंगे को जल्द लगाया जाए, लेकिन विभाग की ओर से एक साल बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग उठाई है कि कैंचीमोड़ बुघार नजदीक आसलू धूनी सड़क पर गिरे इस डंगे को जल्द लगाया जाए,ताकि क्षेत्रवासी को सुविधा का लाभ भी ले सकें।
बॉक्स…
वहीं,लोक निर्माण विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता बीआर कश्यप का कहना है कि गिरे डंगे का टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही डंगा का निर्माण करवा दिया जाएगा।




