आजाद युवा क्लब हरथू ने की पानी के स्रोतों की सफाई

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत बसन्तपुर के अंतर्गत आजाद युवा क्लब हरथू के सदस्यों ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए गांव में पानी के मुख्य स्रोतों की सफाई की। इस सफाई अभियान के दौरान पानी के आसपास लगे पेड़-पौधों की देखभाल की गई और कूड़ा-करकट को जलाकर साफ किया गया।


क्लब के प्रधान जयप्रकाश ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य गांव के लोगों को अपने पानी के स्रोतों की सफाई के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हमें इसे बनाए रखने के लिए सतर्क रहना चाहिए। हमें अपने पानी के स्रोतों की नियमित सफाई करनी चाहिए ताकि वातावरण साफ-सुथरा बना रहे।

इस अभियान में क्लब के उप-प्रधान पवन कुमार, महासचिव विक्रम सिंह, गोलू, संतोष, यशपाल, जितेंद्र सहित कई अन्य सदस्य भी शामिल थे। सभी ने मिलकर पानी के स्रोतों के आसपास सफाई की और कूड़ा-करकट को एकत्रित कर जलाया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page