ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के बथालंग के साथ लगते गांव कोठी-जमोगी के निवासी उदय सिंह ने बीएससी तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में प्रदेश भर में तीसरा रैंक हासिल किया है।

उदय ने अपनी स्कूली शिक्षा ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल, अर्की से ग्रहण की और हमेशा ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। उन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली से प्राप्त की, जहां वे वर्ष 2023-24 के लिए सीएससीए के अध्यक्ष भी रहे हैं।
उदय की इस सफलता पर उनके परिवार, स्कूल और महाविद्यालय ने गर्व व्यक्त किया है। उदय के पिता जोगिंदर वर्मा और माता नरवदा वर्मा ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उनके स्कूली अध्यापकों और महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उदय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता और गुरुजनों ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और उनका मार्गदर्शन किया, जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई में सफलता हासिल कर पाए।उदय का मानना है कि कड़ी मेहनत और सही दिशा-निर्देश से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।



