ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत 11 केवी भराड़ीघाट फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते चार जुलाई को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि इस दौरान चार जुलाई को विद्युत अनुभाग भराड़ीघाट के अंतर्गत भराड़ीघाट,कुंद, खड़ोन,हारड़ा,थाच, नलाग,डीनण,क्यारड,बेमु,गतेड़,चनारडी,गानणा व इसके आसपास के सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइन का मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि समय सीमा को रख रखाव के कार्य अनुसार समायोजित किया जा सकता है।



