ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के सहायक अभियंता नीरज कुमार कतना ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल जमा कर दें।

उन्होंने कहा कि बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। अगर इस तिथि तक बिल जमा नहीं किए जाते हैं, तो विद्युत आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के काट दी जाएगी। सहायक अभियंता कतना ने यह भी बताया कि समय पर बिल जमा न होने से उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए समय रहते ही अपने बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें।



