ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- दशहरा मैदान कुनिहार में यूथ क्लब व रामलीला जन कल्याण समिति द्वारा अशोका – हरी मैमोरियल डे -नाईट फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फुटबाल क्लब चंडीगढ ने बाजी मारी।

दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता का यह फाइनल मैच 16 आर्मी चंडीगढ़ व फुटबाल क्लब चंडीगढ के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल खेला व तय समय तक दोनो टीमें 1–1 गोल कर बराबरी पर रही। उसके उपरान्त दोनो टीमों अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन दोनों टीमों ने गोल करने के लिए खुब पसीना बहाया फिर भी दोनों टीमों में से कोई भी गोल नही कर पाया। और मैच पेनल्टी शूटआउट पर चला गया। जिसमें फुटबाल क्लब चंडीगढ़ की टीम ने 5—4 के अंतर से 16आर्मी चंदीगढ़ को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

फाइनल मुकाबले के मौके पर कुनिहार के प्रसिद्ध व्यवसाई रोहित झांझी व हिमांशु झांझी ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंच कर विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी व नगद राशि देकर सम्मानित किया। बेस्ट गोलकीपर,बेस्ट प्लेयर ,बेस्ट स्कोरर के खिताब से भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने आयोजकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व कहा कि क्षेत्र में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए उन्होंने आयोजकों कि प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र के जाने माने खिलाड़ियों स्व अशोक भारद्वाज व स्व हरि सिंह कि याद में करवाई इस प्रतियोगिता से इन खिलाड़ियों की याद ताजा हों जाती हैं । इनमे फुटबाल के प्रति जुनून भरा रहता था । यूथ क्लब के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा व रामलीला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी ने 4 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। और कहा कि हर वर्ष यह आयोजन करवाया जाएगा हम सभी से भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की आशा करते है।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्री ,यूथ क्लब के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा,रामलीला जन कल्याण समिति अध्यक्ष रितेश जोशी, संजय सन्नी, विमला शर्मा, रक्षा शर्मा,अमन अत्री,रमन शर्मा,संजय ,मोनू,मयंक भारद्वाज,पुलकित शर्मा,प्रयांशु शर्मा,शाहिल जोशी, शौर्य जोशी
सहित सैंकड़ों फुटबाल प्रेमियों ने दूधिया रोशनी में फुटबाल स्पर्धा का आनंद लिया।


