ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विद्युत उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता नीरज कतना ने बताया कि 18 जून और 20 जून को गांव राहु, तमरेड, पलोग, बथालंग, ज्यावड़ा, गलोग, गोहरी, खेड़ी घाटी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी प्रकार, 19 जून और 21 जून को सैंज, जोलग, चम्यावल, कोटली, फांवा, शालाघाट, दधोगी, मधुबन, कोलका, दानोघाट, ग्लोथ, ग्रेड़ा व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


