ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में सात दिवसीय समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी अध्यापकों, गैर-अध्यापकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय योगदान दिया। इको क्लब की इंचार्ज डॉक्टर अनीता देवी, टीजीटी मेडिकल, ने सभी विद्यार्थियों को सात दिनों में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने कई गतिविधियों में भाग लिया, जैसे स्कूल में किचन गार्डन का निर्माण, ई-वेस्ट का संग्रहण, नजदीकी जल संग्रहण क्षेत्र का रखरखाव, पौधारोपण, नजदीकी गांव में परितंत्र की सैर, और स्वस्थ खाद्य आदतों के लिए अंकुरित दालों से बनी चार्ट का निर्माण। इसके अलावा, “Say no to single use plastic” थीम पर नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, और स्लोगन राइटिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

सभी विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस कैंप का पूरा आनंद लिया।इस समर कैंप k समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
इस सात दिवसीय समर कैंप को सफल बनाने में सभी विद्यार्थियों सहित सभी अध्यापकों और गैर-अध्यापक वर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



