ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के माँजू गांव में माँ भद्रकाली विकास समिति माँजू की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान धर्मसिंह चौहान ने की। इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने माँजू के बागी से टांगटा तक सड़क की खस्ता हालत पर गहरा रोष प्रकट किया।
बैठक के दौरान सदस्यों ने जोर देकर कहा कि लोक निर्माण विभाग इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति पर चुप्पी साधे हुए है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सदस्यों ने बताया कि सड़क की खस्ता हालत के कारण न केवल यातायात में कठिनाई हो रही है, बल्कि यह दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकती है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे गाँव के लोगों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतें पेश आती हैं।
समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस मामले को उठाया जाएगा और सड़क की मरम्मत की मांग की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर विभाग द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।
बैठक में समिति के सदस्य लक्ष्मी सिंह चौहान,बलिराम चौहान,टेकचंद चौहान, मेहरचंद चौहान, संजीव कुमार, पवन चौहान,भगवान दास,रमेश चंद,चंद्रप्रकाश,मोहन सिंह ,कृष्णचंद और वेद प्रकाश सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया और कहा कि गाँव की समस्याओं के समाधान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।