ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की में धारा 353, 332, 504, 506 आईपीसी के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला मनीष कुमार, पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गांव बडमल, डाकघर भुमती, तहसील अर्की, जिला सोलन की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता मनीष कुमार जल शक्ति विभाग अर्की डिवीजन के भूमति में मल्टी पर्पज वर्कर के रूप में कार्यरत हैं। मनीष ने बताया कि वह 1100 नंबर पर आई शिकायत पर पानी की जांच करने के लिए सोथी गांव के नरबदेश के घर गए थे। शिकायतकर्ता मनीष के अनुसार, नरबदेश ने उनके साथ गाली-गलौच की और हाथापाई की। इस झड़प में मनीष कुमार के पैर और दाहिने हाथ की उंगली में गंभीर चोटें आईं।
मनीष कुमार का आरोप है कि नरबदेश उनके पीछे दराट लेकर दौड़ा और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद मनीष कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर मामला पंजीकृत किया गया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।