ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में 33वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शास्त्री चिंतराम शर्मा ने शिरकत की। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और जनता का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं का नाटी नृत्य, पंजाबी और हरियाणवी नृत्य रहा जिसमें सभी ने दर्शकों की तालियां बटोरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्रा आंचल ने पर्यावरण संरक्षण पर भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि चिंतराम शर्मा ने दर्शकों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और सभी छात्रों को अनुशासित रहकर परिश्रम करने की सलाह दी जिससे वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

विद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम सुधार सभा बसंतपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के मुख्य अतिथि हेमचंद ठाकुर ने सभी को कड़ी मेहनत और अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। दंगल में हिमाचल के पहलवानों के अलावा पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, अयोध्या, चंडीगढ़ के पहलवानों ने भी अपने दाव पेंच दिखाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल में बाहरी राज्यों से आई राष्ट्रीय पहलवानों ने भी भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम रतन बंगा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता लेख राम पंवर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए और मिष्ठान्न बांटा गया।




