ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंज्याट (अर्की) में हेड बॉय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनावी रण में दसवीं कक्षा के पांच प्रत्याशी कार्णिक, हर्षित,सरबजीत, विनीत और गौरीश थे ने हिस्सा लिया। पांचों प्रत्याशी नामांकन के पश्चात् अपनी नीतियों, कार्यक्रमों और वादों को लेकर प्रचार में जुट गए।
25 मई 2024 को चुनावी पाठशाला में चार बूथों पर कक्षा 1 से 10 तक के 170 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। चुनावी प्रक्रिया के दौरान चेयरमैन प्रेम गुप्ता, प्रधानाचार्य कुसुम गुप्ता और प्रबंधक निदेशक आकाश गुप्ता ने बूथों का निरीक्षण किया और चुनावी प्रक्रिया की सराहना की।

मतदान के बाद गिनती में विनीत को सबसे ज्यादा 70 मत प्राप्त हुए। रिधिमा को हेड गर्ल निर्विरोध चुना गया। अंत में प्रधानाचार्य कुसुम गुप्ता ने चुनावी परिणामों की घोषणा की और विनीत को विजेता घोषित किया। इस दौरान जितेंद्र, सोनिया, कल्पना, धानी, रीनू, रीमा, रजनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।






