बॉयज स्कूल अर्की में बैग फ्री डे का सफल आयोजन

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- बॉयज स्कूल अर्की में 25 मई को  बैग फ्री डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दिन की शुरुआत प्रातः कालीन प्रार्थना सभा से हुई, जहां प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने दिनभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य किया गया, जिसमें इको क्लब, स्काउट व गाइड, एनएसएस और रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विद्यालय परिसर की सफाई के उपरांत, विद्यार्थियों को हाथ धोने के सात चरणों के बारे में जानकारी दी गई। व्यावसायिक शिक्षिका चारू वर्मा ने लाइव डेमो देकर विद्यार्थियों को हाथ धोने का सही तरीका सिखाया।

आयुर्वेदिक विभाग के सीएमओ डॉक्टर करुणेश ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर एक व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। इसके बाद दोपहर के भोजन से पहले विद्यार्थियों को शरबत पिलाया गया, जिसका सभी ने आनंद लिया।

दोपहर भोज के पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए अभिभावकों को निमंत्रण पत्र तैयार करना था। इस प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला शिक्षिका और स्टाफ सदस्यों ने किया।

दिन का समापन खेलकूद प्रतियोगिता, विशेष रूप से कबड्डी, से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उपप्रधानाचार्य रजनीश राणा के संबोधन से हुई। प्रवक्ता मनीष कमल और लालचंद वर्मा ने मंच से समय-समय पर जानकारी दी। डीपी कमल किशोर ठाकुर और पीटीई रमेश पंवर ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। कार्यक्रम का समापन प्रवक्ता कामिनी शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page