ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में शनिवार 25 मई को स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए लगभग पिछले सप्ताह से विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसमें हेड ब्वाय हेड गर्ल का चुनाव करवाना, संकल्प पत्र द्वारा अभिभावकों को जागरूक करना,चित्रकला प्रतियोगिता तथा निमन्त्रण पत्र देना जैसी गतिविधियां संचालित की गईं।

आज सुबह रैली निकाली गई तथा प्रदर्शनी लगाई गयी। स्वीप टीम में नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा तथा योगेश कुमार ने भी छात्रों के माध्यम से निर्वाचन का महत्त्व समझाया। योगेश कुमार ने गीत के माध्यम से मतदान का आग्रह कर सभी का मन मोह लिया।





