ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की में हेड बॉय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनावी रण में 10+2 कक्षा के दो प्रत्याशी रजत शर्मा और दक्ष ठाकुर थे। दोनों प्रत्याशी नामांकन के पश्चात् अपनी नीतियों, कार्यक्रमों और वादों को लेकर प्रचार में जुट गये।
22 मई 2024 को चुनावी पाठशाला में चार बूथों पर कक्षा छः से बारह तक के लगभग 265 छात्र मतदाताओं ने मतदान किया। चुनावी प्रक्रिया के दौरान एसडीएम अर्की यादवेन्द्र पाल ने बूथों का निरीक्षण किया और चुनावी प्रक्रिया की सराहना की।
मतदान के बाद गिनती में रजत शर्मा को 145 और दक्ष ठाकुर को 120 मत प्राप्त हुए। अंत में प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने चुनावी परिणामों की घोषणा की और रजत शर्मा को विजेता घोषित किया।