ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया।
अध्यापकों और छात्र -छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण से लेकर स्थानीय बाजार चौरंटू तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर छात्रों ने श्लोगन और नारें बोलकर लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया गया ।इसके साथ ही विद्यालय नोडल अधिकारी (ELC) पवन कुमार ने सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने और मतदान के महत्व का संदेश दिया। साथ ही विद्यालय में भूपेन्द्र कुमार ने पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी दी व यशपाल वर्मा ने केरियर गाइडनेंस के विषय में बच्चों को जागरूक किया। सरोज कुमारी ने हेल्थ एंड वेलनेस की जानकारी बच्चों की दी।मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा जी ने अपने वक्तव्य में सभी विषयों में छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को विराम दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहें।