दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सामुदायिक भवन अर्की में 20 मई से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा सामुदायिक भवन, मेन बाजार,अर्की, जिला सोलन में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कथा का संदेश आसपास के इलाका वासियों को देने के लिए वीरवार सांय नगर में संध्या फेरी निकाली गई जिसका शुभारंभ  बलदेव भारद्वाज जी के निवास से प्रभु पूजन एवं नारियल तोड़कर किया गया।

संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से अर्की नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कथा 20 मई से लेकर 26 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सामुदायिक भवन अर्की में होगी।

इस कथा का वाचन करने हेतु भागवत भास्कराचार्य साध्वी भाग्यश्री भारती जी सन्त समाज सहित पधार रही हैं।इस भव्य कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के कारण और विभिन्न लीलाओं में छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को समझाया जायेगा। संध्या फेरी में साध्वी श्वेता भारती, साध्वी कंचन भारती एवं साध्वी नेहा भारती जी ने ‘ गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है’ एवं ‘ प्यारे कान्हा को शीश झुका लो’ जैसे सुमधुर भजनों का गायन किया।
संध्या फेरी का समापन श्री चामुण्डा देवीमंदिर में प्रभु की पावन आरती के साथ किया गया। इस दौरान महिला संकीर्तन मण्डल की बहनों और रामलीला क्लब के सदस्यों ने प्रभु भक्तों के साथ भजनों पर झूमते हुए संकीर्तन करते हुए इलाका वासियों को कथा का संदेश दिया। साध्वी गार्गी भारती जी ने कथा के उपलक्ष्य में 19 मई को सुबह 9 बजे लक्ष्मी नारायण मन्दिर से शूरू होने वाली मंगल कलश यात्रा में शामिल होने के लिए माताओं बहनों को प्रेरित किया। सभी इलाका वासियों में भागवत कथा श्रवण करने के लिए अपार उत्साह दिखाई दे रहा है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page