ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला मंगरूड़ में स्वीप और निर्वाचक साक्षरता क्लब गतिविधियों के तहत छात्रों को मतदान का महत्व बताया गया ।

इसके तहत मतदान केंद्र का प्रतिरूप बनाकर हेड गर्ल और हेड बॉय का चुनाव मतदान द्वारा लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से करवाया गया। क्लब प्रभारी मिनाक्षी शर्मा ने छात्रों को मतदान का महत्व बताया तथा स्कूल में प्रतीकात्मक पोलिंग बूथ बनाया गया, जिसमें एक पीठासीन अधिकारी तीन मतदान अधिकारी बनाए गए। मत की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए मतदान कक्ष भी स्थापित किया गया। यह प्रक्रिया ठीक वैसे ही अपनाई गई जैसे लोक सभा , विधान सभा और पंचायत के चुनाव में की जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम में बच्चों ने मतदान कि प्रक्रिया को गहनता से समझा।






