ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थल बनिया देवी का मेला13 व 14 मई को बनिया देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा । दुर्गा मंदिर कमेटी बनिया देवी के प्रधान भगत राम गर्ग एवं महावीर दंगल समिति घरनो के प्रधान पूर्णचंद शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि 13 मई को मेले का शुभारंभ भजन संध्या से होगा। कार्यक्रम की मुख्यातिथि समाजसेविका मंजू तनवर होंगी। भजन संध्या में मुख्यातिथि माँ की ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।

वहीं 14 मई को अडानी सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट के मुख्य प्रबंधक अधिकारी बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर दंगल का शुभारंभ करेंगे । गौर रहे कि अर्की उपमंडल के ग्रीष्मकालीन मेलों व दंगलों का शुभारंभ इसी मेले से होता है तथा समापन भी इसी मेले के साथ होता है । बनिया देवी में माँ दुर्गा का सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है । यह बाघल नरेश की कुलदेवी हुआ करती थी। राजा जयेष्ठ माह की सक्रांति को अपने परिवार सहित माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करने बनिया देवी आते थे और राज परिवार व जनता की सुख समृद्धि की कामना करते थे ।

तब से यहां हर वर्ष जयेष्ठ माह की सक्रांति को यह मेला लगता है । मेले से पूर्व संध्या को उक्त स्थान पर भंडारा एवं भगवती जागरण किया जाता है । जिसमें दूर-दूर के कलाकार अपने सुरीली आवाज में माता के भजन दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। इस ऐतिहासिक मेले में उपमंडल सहित अन्य स्थानों के लोग माता बनिया देवी के दर्शन के लिए आते हैं । इस मेले को “बनिया री जाता” भी कहा जाता है ।





