ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश के युवा मस्तिष्कों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें बेटियों ने शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया है। परीक्षा में बैठे 91,622 परीक्षार्थियों में से 67,988 ने सफलता प्राप्त की, जिससे पास प्रतिशतता 74.61% रही।
उल्लेखनीय है कि प्रथम 10 स्थानों में से 92 में से 71 स्थानों पर बेटियों ने अपना झंडा गाड़ा है। इसी क्रम में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हाड़ा बोई का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की मनीषा शर्मा ने 642 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भीष्म ने 598 अंकों के साथ दूसरा और सूजल ने 596 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप लाल और इतिहास प्रवक्ता चमन लाल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और सभी सफल छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें आगे भी इसी तरह सफलता की राह पर अग्रसर रहने की कामना की।
New topic