दसवीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने मारी बाजी, नादौन के सरकारी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा प्रदेश भर में प्रथम।

दैनिक हिमाचल न्यूज

दसवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में बेटियों ने मारी बाजी

रिद्धिमा शर्मा हमीरपुर के नादौन की सरकारी स्कूल की छात्रा रही प्रथम स्थान पर

कृतिका भवारना कांगड़ा की छात्रा ने हासिल किया दूसरा स्थान

तीसरे स्थान पर शिवम शर्मा ने किया तीसरा स्थान हासिल

10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 74.61 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा ने मंगलवार को दसवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.61 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 91622 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें 67988 परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि 10474 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है। वहीं फेल होने वाले छात्रों की संख्या 12613 रही। बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि छात्रों के प्रमाण पत्र 24 घंटे के अंदर डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। वहीं अगर छात्रों के मेरिट में आने की बात करें तो हमीरपुर जिला के नादौन की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप किया है। उन्होंने 99.86 अंक हासिल किए हैं। वही दूसरे स्थान पर न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना कांगड़ा की छात्रा कृतिका शर्मा के 700 में से 698 अंक आए हैं। उन्होंने 99.71 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मेरिट में तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं। जिनमें बिलासपुर के बरठीं के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिवम शर्मा, शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की छात्रा धृति टेगटा तथा भारतीय विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रक रुशील सूद ने भी 697-697 अंक हासिल किए हैं। इन तीनों ने 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं टॉप टेन में 92 में से 71 छात्राएं शामिल हैं।
LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page