ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परिणाम मे रा.व.मा. पाठशाला छकोह का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

कला संकाय मे रंजना कुमारी ने 458 अंक और वाणिज्य संकाय मे गगन दुरवाशा ने भी 458 अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य श्याम लाल ने सभी सफल विद्यार्थियों और गुरूजनों को बधाई देते हुए उनके उजज्वल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया।



