रमेश कुमार// दैनिक हिमाचल न्यूज(करसोग):- मण्डी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शुक्रवार सुबह 10 बजे सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के अंर्तगत तहसील निहरी की ग्राम पंचायत सोझा के बैहली कमरूनाग मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी।

सुंदर नगर के विधायक राकेश जमवाल भी इस अवसर पर उनके साथ विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे । इस जनसभा में 6 पंचायतों के लोग शामिल होंगे। पहली बार ये एक ऐसा मौका होगा जब कोई बॉलीवुड की अभिनेत्री सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र की इस दूर दराज पंचायत सोझा के बैहली में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी।
ग्रामीण हलके की सभी पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लोग इस बात से काफ़ी खुश है की इतनी बड़ी अभिनेत्री ने गांव की दूरदराज पंचायतों को इतनी अहमियत दी। आमतौर पर नेताओं की चुनावी जनसभा बड़ी बड़ी जगहों पर होती है।

बुधवार शाम बैहली में कुछ पंचायतों के प्रतिनिधियों जिनमें स्थानीय पंचायत प्रधान लीलाधर हाड़ा,बोई पंचायत प्रधान शांति देवी, ग्राम पंचायत किंदर प्रधान ललित व भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में ज़िला सुंदर नगर उपाध्यक्ष तेज़ तर्रार बंदली पंचायत के युवा प्रधान प्रवीन ठाकुर मौजूद रहे।
इसके साथ साथ स्थानीय लोगों में पंचायत व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदम देव, गवर्नमेंट कांट्रेक्टर पन्नालाल, नरेंद्र, हेमराज, ओम प्रकाश, गुलशन
बूथ अध्यक्ष गीताराम व चमन ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में चर्चा की।
सोझा पंचायत प्रधान ने सभी स्थानीय पंचायतों की जनता से व सोझा पंचायत के सभी लोगों से इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस जनसभा में शामिल होने का निवेदन किया है।


