ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला पुलिस ने 24 अप्रैल 2024 को सनवारा के पास एक गुप्त ऑपरेशन में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा। आरोपी के पास से CTS Parvon Spas+ Tramadol Hydrochloride कैप्सुल की कुल 1120 इकाइयाँ बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी इन दवाइयों को सोलन और आस-पास के शैक्षिक संस्थानों में युवाओं और छात्रों को बेचने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल हैं।
आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।




