ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मानव कल्याण समिति अर्की की आम सभा अर्की में आयोजित की गई। पीठासीन अधिकारी धर्मपाल शर्मा की अध्यक्षता में सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें राजिंदर गौतम को प्रधान,रोशन लाल वर्मा को उप प्रधान,राजेश कपाटिया को सचिव,ओम प्रकाश शर्मा को सह सचिव,देवेंद्र पाल को वित्त सचिव,सोहनलाल पाल को लेखा परीक्षक, रोहित शर्मा को प्रेस सचिव व कंवर प्रेम सिंह और मोहनलाल शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया।
इसके साथ ही डॉ संतलाल शर्मा को मुख्य सलाहकार,मनोहर लाल को सलाहकार व सीडी बंसल को सह सलाहकार मनोनीत किया गया।
पूर्व प्रधान मनोहर लाल ने समिति की गत चौदह वर्षों की यात्रा पर संतोष प्रकट किया व सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। नवनिर्वाचित प्रधान राजिंदर गौतम ने कहा कि विगत वर्षों में समिति अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रही है तथा आगामी वर्षों में समिति के कार्यकलापों का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा। स्मरण रहे कि यह समिति अप्रैल 2010 में डॉ संत लाल शर्मा के प्रयासों से अस्तित्व में आई थी। समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया है कि समिति की बैठक पूर्ववत प्रति माह के प्रथम रविवार को होती रहेगी। बैठक में समिति के अधिकतर सदस्य उपस्थित रहे।