ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत बथालंग मे देव कुरूगण मन्दिर के गुम्बद का कार्य स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा और कड़ाह प्रसाद वितरण के उपरान्त प्रारम्भ कर दिया गया है।

मन्दिर समिति के सचिव हेमराज शर्मा ने जानकारी साझा करते हुये कहा कि आवश्यक औपचारिकताओं को पुरा करने और पुरोहितों से मंत्रणा और देवीं देवताओं के कल्याणों के मार्गदर्शन के उपरान्त मन्दिर के गुम्बद को बनाने का निर्णय लिया गया। हेमराज शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मन्दिर पर गुम्बद बनवाने का कार्य लम्बित था, परंतु अब मन्दिर समिति ने बावजुद इसके इस कार्य को शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मन्दिर पर तीन गुम्बद बनवायें जाएंगें, जिसमे दो गुम्बद 21 फुट और एक गुम्बद 31 फुट का बनेगा। प्राकलन अनुसार इन गुम्बदों पर लगभग 12 से 14 लाख का खर्च आयेगा। समिति के प्रधान बाबुराम वर्मा ने समस्त स्थानीय जनता से निवेदन किया है कि वे देव कुरूगण मन्दिर पर बन रहे गुबन्दों के निर्माण मे बढ़-चढ़ कर सहयोग करें ताकि मन्दिर पर जल्द से जल्द भव्य गुम्बद तैयार हो सकें। इस दौरान इस कार्य के शुभारंभ पर स्थानीय लोग भी मौजुद रहे।





