विक्रमादित्य सिंह रियल लीडर तो कंगना रनौत रील एक्टर : शशिकांत


ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-  19 अप्रैल से देशभर में लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है।चुनाव प्रचार में मुद्दों की राजनीति से ज्यादा व्यक्तिगत कटाक्ष से सियासत का चुनावी माहौल गर्म हो चुका है।


हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान मनाली में कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू और पलटूबाज कहा है।
कंगना रनौत के इस बयान से हिमाचल में सियासी हलचल तेज हो गई है। हिमाचल युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शशिकांत ने कंगना रनौत के इस बयान पर कडी़ प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कंगना रनौत को मर्यादित शब्दों का चयन करना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह एक जननायक है, रियल और रील नेता में अंतर होता है। उनका अपनी जन्मभूमि मंडी के लिए क्या योगदान रहा है, इसकी चर्चा करनी चाहिए।

उन्हें अपने और दूसरों के सम्मान का ध्यान रखकर बयानबाजी करनी चाहिए।
हालांकि, मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि भगवान श्रीराम कंगना को सदबुद्धि दें। वह मुंबई में क्या खाती और पीती है इससे जनता का कोई सरोकार नहीं है। मंडी और प्रदेश के लिए अपने विजन पर अगर वह अपनी बात रखेगी तो सभी के लिए बेहतर होगा।
गौरतलब है कि हिमाचल में 01 जून को लोकसभा की चार सीटों के अलावा विधानसभा की 6 सीटों के लिए भी उप चुनाव होंगे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page