ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक 7 अप्रैल को 11 बजे पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित होगी।
जानकारी देते हुए संगठन के जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप नें बताया कि बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में पैंशनरों की लंबित चल रही विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया जाएगा और भावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। कश्यप ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा जिला की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वह 7 अप्रैल, 2024 को कुनिहार में पेंशनर भवन में आयोजित होने वाली त्रैमासिक बैठक में अपनी उपस्थिति को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बैठक के साथ-साथ कुनिहार यूनिट का स्थापना दिवस समारोह भी मनाया जाएगा। इसमें राज्य पैंशनर्ज कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि संगठन के जिलाध्यक्ष केडी शर्मा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कुनिहार यूनिट के अध्यक्ष जगदीश सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने संगठन की जिला कार्यकारिणी एवं सभी यूनिटों के पदाधिकारियों त्रैमासिक बैठक और कुनिहार यूनिट के स्थापना दिवस समारोह में बढ़- चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।