ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बातल द्वारा जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य आशा परिहार ने की। इस दौरान उन्होंने इस बैठक में जन आरोग्य समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। इस दौरान उन्होंने समिति के माध्यम से जनहित के लिये किये जाने वाले कार्यों को बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बातल में कार्यरत डॉक्टर वीरेंद्र शर्मा,फार्मासिस्ट दीक्षित शर्मा,संतोष शर्मा,गायत्री और अखिलेश शर्मा भी उपस्थित रहे।






