ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नया सवेरा जनकल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को हर व्यक्ति के लिए चिंता व चिंतन का विषय बताया है।
उन्होंने कहा कि आज समय है कि ,समाज के हर वर्ग को जिसमें अध्यापक, युवाओं के अभिभावक, प्रशासन, पंचायती राज से जुड़े हुए प्रतिनिधि ,राजनीतिक व गैर राजनीतिक दल, व समाज के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों को नशे के खात्मे के लिए आगे आकर एक जन आंदोलन के रूप में कार्य करना होगा, ताकि नशीले पदार्थ बेचने वालों व प्रयोग करने वालों पर दबाव बनाया जा सके। भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि आज वह समय आ गया है, जब बच्चों के माता-पिता को उसकी पढ़ाई से ज्यादा उसे नशे से दूर रखने की चिंता बनी रहती है! पिछले कुछ समय से क्षेत्र के आसपास के इलाकों में नए-नए प्रकार की नशे की खेप पकड़े जाना चिंता का विषय है !उन्होंने मीडिया के साथियों व विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं से भी इस जन जागरण अभियान में हिस्सेदारी देने हेतु अपील की है।