ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पुलिस थाना अर्की में आत्महत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागरिक चिकित्सालय अर्की से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में अर्की अस्पताल में लाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना अर्की से मुख्य आरक्षी हीरा सिंह अन्य कर्मियों सहित नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचे । वहां सरयांज पंचायत के मनोल गांव निवासी 27वर्षीय सतीश कुमार मृत अवस्था में मिला। उसके गले के पास हल्के निशान पाए गये ।इसके अलावा सतीश कुमार के शरीर पर कोई भी चोट अथवा संघर्ष के निशान नहीं पाए गए । मृतक की माता निशा देवी ने बताया कि उनके दो बेटे है । मृतक सतीश उनका बड़ा बेटा था। सतीश कुमार बुधवार को धारठ गांव में शादी समारोह में गया था । वह रात करीब 12.15 बजे घर पहुंचा ।उसने बताया कि उसके बेटे को घर छोडने उसका दोस्त हंस राज आया था । हंस राज ने बताया कि सतीश शादी में डांस कर रहा था तथा घर जाने के लिए मना कर रहा था। जिस पर निशा देवी ने हंस राज को फोन कर व उसे जबरदस्ती घर लाने को कहा। वह स्वयं उसे घर लेने के लिए सडक तक आई। इसके बाद सतीश अपने कमरे में चला गया औऱ दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया ।निशा देवी के अनुसार जब उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो सतीश अन्दर से बोलता रहा कि वह उसी कमरे में सो जाऊंगा। जब उन्होंने अपने पति के साथ कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो सतीश ने बैड की चादर गले में बांध कर फांसी लगा ली थी । उसे नीचे उतारकर चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । उनके अनुसार उन्हें किसी पर शक नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया।डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा इस मामले की छानबीन की जा रही है।