120 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत बातल गांव में सामुदायिक भवन में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा द्वारा किया गया।
शिविर में उप-मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी निशा वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ करुणेश नागल,आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र कुमार गर्ग, डॉक्टर हेमा कश्यप (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी), जगदीश शर्मा (वरिष्ठ आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी) कामिनी गुप्ता (आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी) और ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 120 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि इस शिविर में मुख्य रूप से बीपी, शुगर और खून की जांच की गई और मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। उर्मिल शर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए निशा वर्मा व सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया और बातल में यह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग भी की। उन्होंने बातल में एक योग शिविर लगाने का भी आग्रह किया। टीम इंचार्ज डॉक्टर निशा वर्मा ने पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बातल में एक योग शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान इस शिविर में स्थानीय पंचायत प्रधान व बहुत से गणमान्य भी उपस्थित रहे।