ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला के माल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक का तेजधार हथियार (गंडासी) से मर्डर करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ सदर धर्मसेन नेगी ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को चंडीगढ़ से पकड़ा गया है।बताया जा रहा है आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था। उसे कुछ देर में शिमला लाया जाएगा।शिमला में पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर मृतक युवक के परिजन देर रात तक धरने पर डटे रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर सबूत मिटाने के आरोप लगाए।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बेकरी के साथ जीरो डिग्री रेस्टोरेंट में काम करने वाले सत्येंद्र पाल ने चोरी का प्रयास किया, इसकी भनक जब मनीष को लगी तो आरोपी ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद मनीष खुद लहूलुहान हालत में उस हथियार को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम की ओर भागा, जिससे उस पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान मनीष दो जगह गिरा भी है।मनीष ने गंडासी से पुलिस कंट्रोल रूम के ऑफिसर रूम का शीशा तोड़ा और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। कुछ ही देर में वह मौके पर अचेत होकर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे कंबल में लपेट कर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) शिमला पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। एसएचओ ने बताया कि हत्या के बाद सत्येंद्र पाल ने रात करीब पौने तीन बजे जीरो डिग्री रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले सचिन से फोन पर बात की। सचिन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। मर्डर का आरोपी सत्येंद्र पाल भी शिमला के जीरो डिग्री दुकान में ही दिसंबर 2023 से काम कर रहा था।