ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस यूनेस्को ने विविधता में एकता को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की।
सर्वप्रथम बांग्लादेश में मातृभाषा बांग्ला को बचाने के लिए संघर्ष हुआ बर्ष 1999 से यूनेस्को ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा की। वर्ष 2000 से सभी देशों में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाने लगा। भाषा के साथ-साथ उस देश की संस्कृति और विरासत को भी बढ़ावा मिलता है तो हमें अपनी भाषा पर गर्व महसूस करना चाहिए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।