ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक सोलन से डॉक्टर जगदीश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जबकि विशिष्ट अतिथि जय जवान कैप्टन नंदलाल ठाकुर,जय किसान नरेश कुमार,जय विज्ञान सेवानिवृत्त आईजीएमसी से डॉक्टर मनोहरलाल गुप्ता और जय अनुसंधान नरेंद्र कपिला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात स्वस्तिवाचन व सरस्वती वंदना से मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर की। मुख्य अतिथि को एनएसएस, एनसीसी,इको क्लब,सड़क सुरक्षा,स्काउट एंड गाइड यूनिट ने सलामी दी।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने वार्षिक प्रतिवेदन की रिपोर्ट पढ कर विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक व खेलकूद की गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में कथक नृत्य,राजस्थानी,गुजराती नृत्य,एकल नाटी,पंजाबी गिद्दा,नाटिका विज्ञान चंबा का प्रसिद्ध लोकगीत आदि से बच्चों ने समां बांधा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने तथा अपने माता पित,बड़ों का और अपने गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की।