अब उपभोक्ताओं को बिना ओटीपी बताए नही मिलेगा सिलेंडर
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के सभी गैस उपभोक्ताओं से गैस एजेंसी प्रभारी जगत गौत्तम ने अपील की है कि सभी उपभोक्ता गैस एजेंसी अर्की में आकर अपना नम्बर अपडेट करवा लें।

उन्होंने बताया कि भविष्य में उपभोक्ताओ को गैस सिलेंडर की आपूर्ति से पहले उनके मोबाईल पर एक ओटीपी जाएगा,वह ओटीपी गैस कर्मचारी को बताना होगा। उन्होंने सभी गैस उपभोक्ताओं से अपील की है कि भविष्य में गैस आपूर्ति आपूर्ति में रुकावट ना हो इसलिए सभी गैस एजेंसी अर्की में अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करवाये।








