ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के माँजू गांव से सम्बन्ध रखने वाले मेहर चंद चौहान भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से ऑनरेरी कैप्टन बनने पर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।
जानकारी देते हुए उनकी धर्मपत्नी कांता देवी ने बताया कि कैप्टन मेहरचंद वर्ष 1994 में भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। भारतीय सेना में अपनी 30 वर्षों के सेवाकाल के दौरान रामगढ़(रांची), पठानकोट, सिक्किम,गुरेज सेक्टर,मेरठ,राजौरी,पूंछ, फिरोजपुर, सुंदरबनी,सांबा,लेह-लद्दाख, दिल्ली और अरुणाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं प्रदान की है। उन्होंने बताया कि कैप्टन मेहरचंद ने पीआरसी सेंटर और एसटीएफ में सात वर्षों तक बतौर इंस्ट्रक्टर भी सेवाएं प्रदान की है।
कैप्टन मेहरचंद के पिता दिलाराम चौहान किसान है। कैप्टन मेहरचंद चौहान की सेवा के दौरान यह अंतिम पदोन्नति है। उनके अनुसार सेना में एक सिपाही का सपना होता है कि वह अपनी सेवा के दौरान ऊंचे से ऊंचा रैंक प्राप्त करें। आज वह इस पद पर पहुंच कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और इस सफलता के लिये अपने आराध्य देवी-देवताओं,माता-पिता और सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया है जिनके आशीर्वाद से वे इस शिखर को छू पाए है। उनका कहना है कि उन्हें भारतीय सैनिक होने पर गर्व है। उनकी पदोन्नति पर पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान योगेश चौहान,भाई वेदप्रकाश चौहान,देवराज चौहान, बहनों पार्वती, गीता, रेखा,सेवानिवृत्त कैप्टन रूपराम चौहान, प्रेमचंद चौहान, भूपाल सिंह छेत्री,देवेंद्र शर्मा,दलीप शर्मा, विनोद पाठक,बलु, रूपलाल शर्मा,उदय सिंह चौहान, विनोद चौहान, भगवान दास,नरपत सिंह,हुक्म सिंह,हेमचन्द सहित सभी पंचायतवासियों ने बधाई दी है।