बातल में दो दिवसीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

समाजसेवी व सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश शास्त्री रहे रहे समापन कार्यक्रम के मुख्यातिथि

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के ग्राम पंचायत बातल के सोबल खेल मैदान में नेहरू युवक मण्डल बातल की ओर से दो दिवसीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर समाजसेवी व सेवानिवृत शिक्षक दिनेश शास्त्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बातल इलेवन व द्रोणाचार्य एकेडमी अर्की के मध्य खेला गया। जिसमें बातल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 88 रन बनाए । इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रोणाचार्य एकेडमी अर्की की टीम 10 ओवर में 81 रन ही बना पाई । बातल इलेवन ने प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतकर अपने नाम किया । मुख्यतिथि दिनेश शास्त्री ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का सुअवसर देती है । उन्होंने कहा कि जहाँ खेल के जरिए खिलाड़ियों के अन्दर अनुशासन पनपता है,वहीं एक दूसरे से सीखने का मौका भी मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इसके साथ ही फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अक्षित भार्गव को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया ।इस मौके पर भारत भूषण,हरीश शर्मा,राकेश शर्मा, रोहित,विक्की,राहुल,रेखा शर्मा,बिपुल,कुशल सहित अन्य मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page