ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार पूर्व सैनिक लीग की बैठक चौधरी कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुई। बैठक में 19 पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने भाग लिया।

इस दौरान कुनिहार लीग की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। जानकारी देते हुए कार्यकारिणी के प्रेस सचिव वारंट ऑफिसर रमेश अरोड़ा ने बताया कि कैप्टन रणधीर सिंह को अध्यक्ष जबकि कैप्टन राकेश ठाकुर व सूबेदार लेखराम चौधरी को लीग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावा सूबेदार गोपालचन्द शर्मा को वित्त सचिव जबकि नायब सूबेदार कृष्णदत्त को सचिव पद की कमान सौंपी गई। रमेश अरोड़ा ने कहा कि मुख्य सलाहकार के रूप में कैप्टन पीडी पाल व सीएचएम गोविंदराम को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सूबेदार रमेश कुमार, नायक सोहनलाल(कोठी),नायक सोहन लाल(खनोल), पीटीआर नेकराम कौंडल और नायक प्रीतमचंद को क्षेत्र का संयोजक बनाया गया।



