ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन जिले की अर्की तहसील के संघोई पंचायत के टेकचंद कौशल ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूजीसी की परीक्षा के परिणाम में टेकचंद कौशल ने पहले प्रयास मे शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

टेक चंद ने चंडी अर्की से जमा दो की शिक्षा,बीए स्नातक की फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला व एमएफए की उपाधि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा से प्राप्त की है। पेशे से टेक चंद दृश्य कलाकार भी है। यूजीसी की परीक्षा की तैयारी उन्होंने स्वयं की है और इसके लिए कहीं से भी कोचिंग नहीं ली। टेक चंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों व माता यशोदा देवी को दिया है। टेक चंद की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और उन्हें व अभिभावकों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।





