ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के बातल गांव से सम्बन्ध रखने वाली मोनिका शर्मा जेआरएफ की परीक्षा में 75.33% अंक प्राप्त कर कर इस परीक्षा को पास कर लिया है।
उनके इस परीक्षा में 300 में से 226 नंबर आए हैं। जेआरएफ की परीक्षा की तैयारी उन्होंने स्वयं की है और इसके लिए कहीं से भी कोचिंग नहीं ली। मोनिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। बता दें कि मोनिका के पिता धर्मपाल शर्मा विद्युत विभाग से वरिष्ठ सहायक के पद से सेवानिवृत्त है और माता सरिता शर्मा अध्यापिका है।
मोनिका की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और उन्हें व अभिभावकों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।