ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय उच्च विद्यालय रौड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उप शिक्षा निदेशक उच्चतर जिला सोलन डॉक्टर जगदीश चंद नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के मुख्य अध्यापक व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा शकुंतला शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। मुख्याध्यापक सतीश कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें राजस्थानी नृत्य,पंजाबी भांगड़ा,पंजाबी गिद्दा,समूह गान,पहाड़ी नाटी व देशभक्ति गीतों से उपस्थित जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर कक्षा दसवीं से रोहन,मुस्कान,यशस्वी,कक्षा नौवीं से मुस्कान मीनाक्षी व मोनिका कक्षा आठवीं से युक्ति,वरुण,उदय,रागनी और इरशाद अली,कक्षा सातवीं में सरिता जतिन,मोनिका,कक्षा छठवीं से मनजीत प्रिया,आकांक्षा के अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों के लिए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डॉ जगदीश चंद नेगी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व की जानकारी और छात्र-छात्राओं से कड़ी मेहनत करने का आवाहन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रौड़ी रीना शर्मा,प्रधानाचार्य चंडी भूपेंद्र गुप्ता,प्रधानाचार्य दाड़लाघाट राजीव गौतम,मुख्याध्यापक एलआर ठाकुर,हरीश गुप्ता दौलत राम,प्रवक्ता विजय चंदेल,ओम प्रकाश,वार्ड सदस्य मदन मन्नू,हरदेव,विद्यालय स्टाफ अनीता,विजयलक्ष्मी,अनुपम,पीतांबर दत्त शर्मा,मदनलाल,मदन मोहन,पूर्ण चंद,हरीश,खेम सिंहसमाज सेवक नरेश शर्मा,दीप राम,हीरालाल,लकी महाजन,जमना शर्मा मौजूद रहें।



