ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-सर्व अनुबन्ध कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में शिमला में विभिन्न विभागों के कैबिनेट मंत्रियों व अन्य अधिकारियों से मिला।



इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उनके समक्ष सरकार द्वारा 2 दिसम्बर को अनुबन्ध कर्मचारियों के नियमितिकरण के सन्दर्भ में जारी की गई अधिसूचना को निरस्त करने के बारे में प्रस्ताव दिया, जिसके अनुसार अब वर्ष में केवल एक बार अनुबन्ध कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा जबकि पहले ये प्रक्रिया वर्ष में 2 बार मार्च तथा सितम्बर महीने में होती थी।
प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह,
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर,
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री जी अनिरुद्ध सिंह,
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी , मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, धनवीर सिंह ठाकुर (ओएसडी उपमुख्यमंत्री) से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। जानकारी देते हुए कामेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी कैबिनेट मंत्रियों व अन्य अधिकारियों की तरफ से महासंघ को यह आश्वासन दिया गया कि सरकार इस विषय पर विचार विमर्श करेगी। इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा के साथ पंकज शर्मा, बंटी भाटिया, मनीष, भूपेन्द्र शर्मा, गुलशन शर्मा, महेश, प्रमोद, विनोद, ज्योति प्रकाश शामिल रहे।



