ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी मटेरनी के एनएसएस स्वयंसेवी चमन का चयन इस माह आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय गणतन्त्र परेड के दौरान की जाने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए विद्यालय की मीडिया प्रभारी एवं एनएसएस कार्यक्रमअधिकारी डॉ करुणा शर्मा ने बताया कि चमन ने जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में आयोजित किए गए पांच दिवसीय एनएसएस मैगा कैंप में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस मैगा कैंप का आयोजन 29 दिसम्बर2023 से 2 जनवरी 2024 तक किया गया। इसमे हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के 838 स्वयं सेवियों ने भाग लिया । इनमे 413 स्वयंवसेवी छात्राएं तथा 425स्वयंवसेवी छात्र शामिल हुए । डॉ करुणा ने बताया कि इन स्वयंसेवियों में मात्र 50 स्वयंवसेवी छात्र तथा 50 स्वयंवसेवी छात्राएं गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड के लिए चयनित हुए है।उन्होंने बताया कि 50 लड़कों में से तीन स्वयंवसेवी छात्रों का चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हुआ है तथा 47 स्वयंवसेवी छात्रों का चयन परेड के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोलन जिला से चमन का चयन हुआ है । चमन के चयन पर समस्त विद्यालय परिवार और स्कूल प्रबंधन समिति ने खुशी प्रकट की है और पूरे जिला के लिए भी यह गर्व का विषय है। बता दें कि चमन मूल रूप से नेपाल का निवासी है और गरीब परिवार से सम्वन्ध रखता है। उन्होंने का कि चमन की कड़ी मेहनत, लगन और आज्ञापालन ने इसको इस उपलब्धि तक पहुंचा दिया।







