ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मस्तराम की अध्यक्षता में बीए बीएससी तथा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह व्याख्यान एडवोकेट नीलम शर्मा द्वारा अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर दिया गया। एडवोकेट नीलम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को जाने अनजाने में छोटे-मोटे अपराधों से बचना चाहिए । ये अपराध व्यक्ति को बड़े-बड़े अपराधी बना देते हैं। यदि हम अपने किसी साथी को ऐसे छोटे-छोटे अपराधों में संलिप्त पाते हैं तो हमें उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि उनके ऊपर अंकुश लगाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में अपराधी बनने से बच जाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी छवि ऐसी बनानी चाहिए कि सभी उनका अनुसरण करें न कि उनसे दूर भगाने की कोशिश करें।






