ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय अर्की में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया।

जानकारी देते नए महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजन तनवर ने बताया कि शिविर के समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट सुनीता शर्मा भी उपस्थित रही। तनवर ने बताया कि यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों डॉक्टर धनदेव शर्मा तथा प्रोफेसर सुमन के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।


इस शिवर में महाविद्यालय के 80 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने इस दौरान महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता से संबंधित सफाई अभियान के अतिरिक्त दिनांक 28 दिसंबर 2023 को आयोजित महाविद्यालय में आयोजित सृजन उत्सव की गतिविधियों में भी बढ़-कर कर भाग लिया। समापन समारोह में स्वयंसेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिसने सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में पोक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के शारीरिक शोषण के लिए कौन-कौन से अधिनियम बने हैं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवाई। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है। विद्यार्थी जीवन में रहते हुए स्वयंसेवी जिन आदतों को अपना लेते हैं वह जीवन पर्यन्त बनी रहती है।







