ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- एसबीआई बैंक की शाखा दाड़लाघाट में इन दिनों कटे-फटे पुराने व जले नोटों को बदलने के लिए ग्राहकों को मुश्किलें खड़ी हो गयी है। ग्राहकों को कटे-फटे जले व पुराने हो चुके नोट को बाजार में चलाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

इसके लिए जब ग्राहक को इन नोटों को बदलने के लिए अपने क्षेत्र के बैंक का रुख करने वाले बैंक में रोजाना जाए जाने वाले ग्राहकों के अलावा अन्य लोगों से भी दाड़लाघाट की एसबीआई बैंक की शाखा में ग्राहकों को नोट लेने में आनाकानी की जाती है।

ग्राहकों का कहना है कि इससे पहले बैंक में मौजूदा बैंक खजांची इन नोटो का आसानी से बदलाव करता आ रहा है। लेकिन बैंक में अलग अलग कर्मचारी के होने से इन नोटों को बदलाव नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से लोगों को इससे परेशानी हो गयी है।

जब ग्राहक बैंक के प्रबंधक से इन नोटों को बदलने के बारे में जब पूछताछ करता है तो बैंक प्रबंधक यह कहकर बात को खत्म कर देता है कि इस बारे मौजूदा खजांची ही इस बारे कुछ बता सकता है।लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जबकि नियमानुसार बैंक ऐसे नोटों को लेने से मना नहीं कर सकता,लेकिन एसबीआई बैंक की शाखा में ग्राहकों को इन नोटों को बदलने के लिए परेशानी हो गयी है। लोगों ने बैंक के उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि दाड़लाघाट में नोटो को बदलने के लिए हो रही समस्या से निजात दिलवाई जाए और बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए जाएं कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के नोटों को बिना किसी कारण से बदला जाए।





बॉक्स……
उधर,एसबीआई बैंक दाड़लाघाट में शाखा प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधक का बाहर होने का हवाला देकर उनसे बात ना करने में टालमटोल जबाब दिया। जब बैंक शाखा के कर्मचारियों से बैंक प्रबंधक का मोबाइल नंबर देने के लिए कहा तो बैंक कर्मचारियों ने फोन को ही काट दिया।
