ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल अंबेडकर सभा की विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ पी एन बंसल ने की ।

इस बैठक में अर्की तहसील के विभिन्न लोगों ने भाग लिया तथा बाबा साहेब डाक्ट भीमराव अम्बेडकर के विचारों और संविधान के बारे में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । मुख्य वक्ताओं में सी डी बंसल,सरदार बद्री सिंह, कैलाश भाटिया, मस्त राम पंवर, राकेश चौहान और डॉ पीएन बंसल रहे ।

इस दौरान सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का भी गठन किया गया ।वहीं कार्यकारिणी को पंजीकरण से संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण करने हेतु अधिकृत किया गया । बैठक में सी डी बंसल को अध्यक्ष,मस्तराम पंवर और राकेश चौहान उपाध्यक्ष ,बलदेव चौहान महासचिव,गंगाराम सचिव,संत राम पंवर कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार सह -सचिव, डा0 पी एन बंसल सलाहकार, जिया लाल लेखा परीक्षक और हरीश कुमार,प्रेम धीमान,लेख राम और कैलाश भाटिया को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया ।




