घड़याच विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन

आईजीएमसी शिमला के न्यूरो सर्जन डॉक्टर विनीत तनवर रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। कार्यक्रम में आईजीएमसी शिमला के न्यूरो सर्जन डॉक्टर विनीत तनवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। मंच का संचालन प्रवक्ता इतिहास अमर सिंह वर्मा ने किया। प्रवक्ता सुनीता देवी ने मुख्यातिथि व गणमान्य लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

तानिया और नेहा ने चंबा का प्रसिद्ध गीत कुंजू चंचलो गा कर उपस्थित लोगो की खूब तालियां बटोरी। कर्ण और उसके साथियों ने सोलन जिला का प्रसिद्ध गाना चांदनिया राता रा नजारा गाकर तालियां बटोरी। प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन की रिपोर्ट पढ कर विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि ने शैक्षणिक व खेलकूद की गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने तथा अपने माता पित,बड़ों का और अपने गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रह कर अपने लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। साथ ही नशे से सदैव दूर रह कर सामाजिक विकास में योगदान देने को कहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य धुन्दन सरताज सिंह राठौर,मोहिंदर पाल,नरेंद्र कुमार,जितेंद्र चंदेल,पवन कुमार,मेहर सिंह,चंद्र प्रकाश,पंचायत प्रधान कुंहर निशा सहित अन्य उपस्थित रहे।

शैक्षणिक क्षेत्र में पुरस्कृत होने वालों में छठी कक्षा में सुहानी प्रथम,मीनाक्षी द्वितीय और हरीश कुमार तृतीय,सातवीं कक्षा में सानिया प्रथम,योगिता दूसरे स्थान पर भव्य चौधरी तीसरे स्थान पर आठवीं कक्षा में नितिन कुमार प्रथम,दिया द्वितीय,हिमांशु तृतीय,नवी कक्षा में नेहा प्रथम,नीलम द्वितीय,जतिन गौतम तृतीय,दसवीं कक्षा में कशिश भारद्वाज प्रथम,कर्ण द्वितीय,रमन तृतीया,11वीं कक्षा में देवेंद्र सिंह प्रथम,प्रीति द्वितीय,तमन्ना तृतीय स्थान पर और 12वीं कक्षा में कामना शर्मा प्रथम,हिमानी दूसरे और नमन को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया। दूसरी और खेलकूद गतिविधियों में राज्य स्तर के लिए चयनित होने वाली आंचल और जिला स्तर पर खेलने वाली लड़कियों में प्रीति,सिमरन,यक्षिता,सानिया,योगिता,भारती,मीनाक्षी,मीनाक्षी,यामिनी,सुहानी,महक और लड़कों में नितिन कुमार,जतिन कुमार,पंकज, अमित कुमार,कुशल कुमार,कृष्णा ठाकुर,निखिल,कर्ण,हरीश कुमार,तरुण कुमार शर्मा,सौरभ,तरुण कुमार,नैतिक कुमार,हर्ष ठाकुर,प्रिंस,भार्विक और हिमांशु,इसके साथ अंतर सदन में तमन्ना,रमन,नेहा,प्रीति ठाकुर,नीलम,तनिया,सिमरन,कोमल,जतिन गौतम,साक्षी,सिमरन,महक और भुवनेश्वरी को पुरस्कृत किया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page